There is 14 polling enabled in the constituency. meeting on 10 March. With the close of the process the process of membership has started. Congress leader Harish Rawat spoke openly about the current situation of the country's oldest party Congress on 22 January, during which when Harish Rawat was asked about the CM face, he said that we request the Congress President that he state-of-mouth communication
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे. चुनाव की तारीख नजदीक होने के साथ ही इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने 22 जनवरी को देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की वर्तमान स्थिति के बारे में खुलकर बात की, इस दौरान हरीश रावत से जब सीएम फेस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष से ये अनुरोध करते हैं कि वो राज्य में सीएम फेस का ऐलान करें
#UttarakhandElection2022 #HarishRawat #Congress